कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, पब्लिक हो चुका बेपरवाह

ब्यूरो रिपोर्ट श्रवण आकाश, खगड़िया – विश्व महामारी कोरोना की बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार की गाइडलाइन की कहीं भी थोड़ी सी भी पालन नहीं नजर आ रही है। वर्तमान समय में बाजार में तो कोरोना गाइडलाइन नहीं हीं दिख रही है। साथ ही साथ सरकारी स्कूलों में भी कोरोना गाइडलाइन सपना…

WhatsApp Image 2021 02 26 at 10.03.26 PM

ब्यूरो रिपोर्ट श्रवण आकाश, खगड़िया – विश्व महामारी कोरोना की बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार की गाइडलाइन की कहीं भी थोड़ी सी भी पालन नहीं नजर आ रही है। वर्तमान समय में बाजार में तो कोरोना गाइडलाइन नहीं हीं दिख रही है।

कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, पब्लिक हो चुका बेपरवाह

साथ ही साथ सरकारी स्कूलों में भी कोरोना गाइडलाइन सपना मात्र नजर आ रही है, जिसमें खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखण्ड के सभी उच्च विद्यालयों में आज से नौवीं की जांच परीक्षा प्रारंभ हो गई है। जहाँ इंकलाब इंडिया के पत्रकार श्रवण आकाश को विद्यालय कैम्पस में इंट्री मारते हीं “मास्क पहनो जी सब मास्क पहनो “से हलचल मच गई, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने मास्क पहनना प्रारंभ कर दिया। लेकिन ये क्या कोरोना गाइडलाइन के अन्तर्गत सामाजिक दुरि या सोशल डिस्टेंस बिल्कुल भी नहीं दिख रही है। इतना ही नही सैनैटाइजर की भी कहीं कोई ब्यवस्था नहीं दिखाई दी। आखिर इन ब्यवस्था सह ऐसी दुर्दम स्थिति में कैसे विद्यालय का संचालन की जाय, आने वाले समय में इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य के जिम्मेदार कौन होंगे ? क्या इसी तरह से चलती रहेगी स्कुली ब्यवस्था ? क्या पुलिस प्रशासन को स्कूलों में भी चेकिंग की जिम्मेदारी नहीं है, यदि है तो क्या कर रही है और कहाँ गया है बिहार सरकार के नियमों की रक्षा करने वाले प्रशासन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *