कोरोना के बढ़ते रफ्तार में पंचायतों के विभिन्न कार्य अगले आदेश तक रहेगी बंद

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट विश्व महामारी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्याओं को देखते हुए खगड़िया जिलाधिकारी डाॅक्टर आलोक रंजन घोष के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय परबत्ता की समस्त कार्य विधि को बीडीओ अखिलेश कुमार द्वारा स्थगित कर दिया गया। जिसको लेकर इलाके के सैकड़ों लोग अपनी विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड कार्यालय…

IMG 20220107 WA0002 1

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट

विश्व महामारी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्याओं को देखते हुए खगड़िया जिलाधिकारी डाॅक्टर आलोक रंजन घोष के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय परबत्ता की समस्त कार्य विधि को बीडीओ अखिलेश कुमार द्वारा स्थगित कर दिया गया। जिसको लेकर इलाके के सैकड़ों लोग अपनी विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड कार्यालय आईटी भवन के मुख्य द्वार पर घंटों खड़े दिखे। वहीं मुख्य और अमुख्य दोनों द्वार पर लोगों के चेहरे पर हलचली व निराशाजनक दृश्य देखने को मिली। इतना ही नहीं लोगों ने अंदर कर्मियों को विभिन्न कार्यों को लेकर पुछताछ व अपने – अपने कार्यों से संबंधित पदाधिकारी से मिलवाने को लेकर निवेदन भी किया, लेकिन कर्मियों ने अनिश्चितकालीन तिथि व अगले आदेश तक सभी कार्यों को स्थगित होने की बात बताया।

साथ ही साथ बीडीओ अखिलेश कुमार ने पंचायत स्तर पर ग्राम सभा, वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति की गठन हेतु विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों को आदेश दिया था। जिसे आज सुची जारी कर अगले आदेश तक उक्त लिखित विभिन्न कार्यों व आयोजनों को स्थगित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *