कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर महागठबंध प्रत्याशी ललन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त किए।। InquilabIndia

IMG 20210501 WA0008

भागलपुर के सुलतानगंज मे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व सचिव एवं सफल समाजसेवी रंजीत सिंघानिया जी के असामयिक निधन पर पूरे कांग्रेस परिवार मे शोक की लहर है।

Screenshot 20210409 172109 1
Advertisement

वहीं बिहार कांग्रेस प्रदेश के पुर्व अध्यक्ष सह महागठबंधन के प्रत्याशी ललन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इनके निधन को पार्टी एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया साथ ही उनके द्वारा मार्ग दर्शन पर चलने की बात कहते हुए श्रधांजलि दिए।और कोग्रेस सदस्यों ने भी रंजीत सिघानिया के निधन पर शोक व्यक्त किए । शोक व्यक्त करनेवाले सदस्य।हिमांशु कुमार पैन, जमिल अक्तर दिलगौरी, चानौ यादव,सुभाष यादव,निशु सिंह,त्रीपति यादव ने भी गहरी संवेदना व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *