भागलपुर के सुलतानगंज मे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व सचिव एवं सफल समाजसेवी रंजीत सिंघानिया जी के असामयिक निधन पर पूरे कांग्रेस परिवार मे शोक की लहर है।
वहीं बिहार कांग्रेस प्रदेश के पुर्व अध्यक्ष सह महागठबंधन के प्रत्याशी ललन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इनके निधन को पार्टी एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया साथ ही उनके द्वारा मार्ग दर्शन पर चलने की बात कहते हुए श्रधांजलि दिए।और कोग्रेस सदस्यों ने भी रंजीत सिघानिया के निधन पर शोक व्यक्त किए । शोक व्यक्त करनेवाले सदस्य।हिमांशु कुमार पैन, जमिल अक्तर दिलगौरी, चानौ यादव,सुभाष यादव,निशु सिंह,त्रीपति यादव ने भी गहरी संवेदना व्यक्त किए।