तीन पूर्व ही आई तेज आंधी व बारिश ने केलांचल के विख्यात नवगछिया अनुमंडल में केला की खेती को व्यापक नुकसान पहुंचाया था।किसान अभी इस नुकसान से कराह ही रहे थे कि शुक्रवार की देर रात आई तेज आंधी व बारिश ने प्रखंड के धरमपुरत्ती पंचायत के गंगदोहर,सुगवा एवं नन्हकार समेत सोनवर्षा,मड़वा बहियार व हरियो कोसी दियारा में मक्के एवं लत्तीपुर,नरकटिया के अलावे खरीक प्रखंड के खैरपुर,राघोपुर,झांव आदि गंगा दियारा में सब्जी के फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया है।इस बारे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार राम के मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया।लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।वर्तमान कोरोना काल,लाकडाउन के बीच आंधी बारिश ने गंगापार में किसानों को फिर से रोने पर विवश कर दिया है।वहीं कई किसानों ने बताया कि कोरोना काल होने की वजह से कोई अधिकारी तो दूर कृषि विभाग का कोई कनीय कर्मी भी सुधि लेने नहीं आया है।कई किसानों ने कहा कि उन्होंने अपने खेतों में खेती के लिए बैंक से व कई किसानों ने गांव में महाजन से कर्ज लेकर खेती किया है।वहीं अगर सरकार हम किसानों की सुधि नहीं ली गई तो हम सब कहीं के न रहेगें।बैंक व महाजन का कर्जा कहां से चुका पाएगें।बता दें कि शुक्रवार की देर रात आंधी व बारिश में मक्का के अलावा आम को काफी नुकसान हुआ है।शनिवार की सुबह इलाके सभी आम का बागीचा पेड़ से टूटे टिकोलों से पटा हुआ नजर आया।