पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन केरल पहुंचे और यहां भी उन्होंने कन्नूर और कोझिकोड जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया और रोड शो किया।

केरल के कन्नूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट की यहां ‘चुनावी फिक्सिंग’ हो रखी है।

जनता के दिलों में बीजेपी की बढ़ती पैठ से कांग्रेस और लेफ्ट बदहवास है और ऐसा रिश्ता गांठ लिया है जो किसी के भी समझ से परे है। बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस और लेफ्ट ने वहां गठजोड़ कर रखा है और केरल में एक दूसरे के खिलाफ का दिखावा कर रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केरल की जनता से कांग्रेस -लेफ्ट की ये चुनावी फिक्सिंग छुपी नहीं है और जनता सबक सिखाएगी।

शाहनवाज हुसैन ने इर्रुकुर और कन्नूर के साथ कोझिकोड के नाडापुरम में चुनावी सभाएं की और कहा कि इस बार केरल के नतीजे चौंकाने वाले होंगे । एलडीएफ सत्ता से बाहर होगी, यूडीएफ खयाली पुलाव पकाती रहेगी और भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में सफल रहेगी।
आपको बता दें कन्नूर जिला केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का गृह जिला है और कम्यूनिस्टों का गढ़ । लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव नतीजों में भारी फेरबदल की उम्मीद में यहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज ने यहां सभाओं को संबोधित करते हुए लेफ्ट और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला । उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों को न कभी राष्ट्र की चिंता रही और न ही जनता की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट दोनों से केरल की जनता आजीज आ चुकी है, इनके भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और जनता के सामने एक ही और शानदार विकल्प है – भारतीय जनता पार्टी।