केरल के नतीजे चौकाएंगे, बीजेपी की होगी भारी जीत – शाहनवाज

केरल के नतीजे चौकाएंगे, बीजेपी की होगी भारी जीत – शाहनवाज

IMG 20210403 WA0015

पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन केरल पहुंचे और यहां भी उन्होंने कन्नूर और कोझिकोड जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया और रोड शो किया।

IMG 20210327 WA0023


केरल के कन्नूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट की यहां ‘चुनावी फिक्सिंग’ हो रखी है।

WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34 1

जनता के दिलों में बीजेपी की बढ़ती पैठ से कांग्रेस और लेफ्ट बदहवास है और ऐसा रिश्ता गांठ लिया है जो किसी के भी समझ से परे है। बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस और लेफ्ट ने वहां गठजोड़ कर रखा है और केरल में एक दूसरे के खिलाफ का दिखावा कर रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केरल की जनता से कांग्रेस -लेफ्ट की ये चुनावी फिक्सिंग छुपी नहीं है और जनता सबक सिखाएगी।

FB IMG 1616946573683


शाहनवाज हुसैन ने इर्रुकुर और कन्नूर के साथ कोझिकोड के नाडापुरम में चुनावी सभाएं की और कहा कि इस बार केरल के नतीजे चौंकाने वाले होंगे । एलडीएफ सत्ता से बाहर होगी, यूडीएफ खयाली पुलाव पकाती रहेगी और भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में सफल रहेगी।
आपको बता दें कन्नूर जिला केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का गृह जिला है और कम्यूनिस्टों का गढ़ । लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव नतीजों में भारी फेरबदल की उम्मीद में यहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है।

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज ने यहां सभाओं को संबोधित करते हुए लेफ्ट और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला । उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों को न कभी राष्ट्र की चिंता रही और न ही जनता की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट दोनों से केरल की जनता आजीज आ चुकी है, इनके भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और जनता के सामने एक ही और शानदार विकल्प है – भारतीय जनता पार्टी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *