केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया ।

लखीमपुर-खीरी।  लखीमपुर के मोहम्मदी में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों खासकर सपा पर जमकर निशाना साधा। सभा के मंच पर पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को निशाने पर लिया। अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित…

LKP AMIT SHAH NEW1040210 1645095016 1645095016

लखीमपुर-खीरी। 

लखीमपुर के मोहम्मदी में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों खासकर सपा पर जमकर निशाना साधा। सभा के मंच पर पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को निशाने पर लिया। अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा (एसपी) के एस का मतलब संपत्ति और पी का मतलब परिवारवाद है। शाह ने सभा में आए समर्थकों का जोश बढ़ाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में सपा और बसपा का सफाया हो गया है। शाह ने कहा कि पहले दो चरणों में 300 सीटें जीतने की नींव पड़ चुकी है और इस बार तराई वाले जिलों की जनता के समर्थन से भाजपा को 300 से भी ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी। उन्होंने प्रत्याशियों के हाथ पकड़कर जनता से उनका समर्थन करने का आग्रह किया। सभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों का पंजाब में वहां के मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा अपमान हो रहा था और मंच पर बैठीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खुश हो रही थीं। शाह ने चुनौती देते हुए कहा कि मैं देखता हूँ कि पंजाब में यूपी वालों को कौन रोकता है। इस दौरान मंच पर यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद व धौरहरा सांसद रेखा वर्मा भी मौजूद रहे।
– शिवम वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *