भागलपुर बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान एवं महागठबंधन की ओर से बिहार बंद के दौरान भागलपुर बंद भागलपुर स्टेशन चौक वैरायटी चौक खलीफाबाग घंटाघर तक घूम घूम कर बंद कराया गया बंद के दौरान प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार अभिलंब कृषि विरोधी बिल वापस लेने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री के इशारे पर लोकतंत्र का चीरहरण कर वे विधायकों का पिटाई कर वे बेरोजगारी को समाप्त करना बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल खाद एवं खाद्य पदार्थ पर रोक लगाने में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने एवं सृजन घोटाला के दोषी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर मुकदमा दायर कर जेल भेजने के सवाल पर बंद किया गया बंद शांतिपूर्ण रहा बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं हुए इसके लिए भागलपुर व व्यवसाई को बधाई दी
बंद के दौरान युवा प्रदेश महासचिव मोहम्मद मेराज अख्तर चांद ,युवा अध्यक्ष रहमत उद्दीन, शहादत हुसैन, बृजेश कुमार हिमांशु , प्रीतम कुमार सुमन कुमार हर्ष वर्धन ,राकेश कुमार ,अमित कुमार ,राहुल कश्यप, मोहम्मद पप्पू अली, रूपेश कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
कृषि कानुन बिल के विरोध मे राजद कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर बिहार बंद पर भागलपुर के सडक पर उतरकर दुकाने,बैक बंद कर प्रर्दशन किए
![कृषि कानुन बिल के विरोध मे राजद कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर बिहार बंद पर भागलपुर के सडक पर उतरकर दुकाने,बैक बंद कर प्रर्दशन किए 1 IMG 20210326 WA0053](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210326-WA0053.jpg)