कुमारपुर गांव में दूध गर्म करने के दौरान साड़ी में आग लगने से गंभीर रूप से महिला घायल।।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा पंचायत के कुमारपुर गांव में दूध गर्म करने के दौरान अचानक साड़ी में आग लग जाने से गुंजा कुमारी 25 वर्ष, पति छोटू कुमार साह, बुरी तरह जलने से गंभीर रूप से घायल हो गई है, बताते चलें कि गुंजा कुमारी के भाई ने बताया कि गुंजा घर में दूध गर्म कर रही थी अचानक उसकी साड़ी में आग लग गई,। गुंजा कुमारी कुछ समझ पाती,आग इतना जल्दी पूरे शरीर में फैल गई की गुंजा कुमारी की पूरा शरीर जल जाने से, सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा इलाज करने के दौरान, अच्छी उपचार एवं इलाज के लिए भागलपुर मायागंज भेंज दिया।