किसानों ने सरकार से मांग किया कि विधि योजना के कीट दवाओं में गुणवत्ता पूर्ण हो।

किसानों ने सरकार से मांग किया कि विधि योजना के कीट दवाओं में गुणवत्ता पूर्ण हो।

IMG 20210619 WA0100

किसानों ने सरकार से मांग किया कि विधि योजना के कीट दवाओं में गुणवत्ता पूर्ण हो।

भागलपुर सुल्तानगंज में कृषि विभाग के द्वारा किसानों को सरकार के योजना के तहत श्री विधि योजनाओं में खाद एवं दवाई का वितरण किया जा रहा है। इस मामले में किसान राकेश कुमार राणा मस्दी, संजय यादव मस्दी, रविंद्र कुमार नगर परिषद क्षेत्र के किसान ने बताया की विधि योजना के तहत जो किट दिया जा रहा है ,वह किसी काम का नहीं है जिससे हमारे फसल में वृद्धि हो सके ।साथ ही कहा कि विधि योजना के तहत खाद बीज में 32 सौ 80 रुपए लिया जा रहा है ।वह पैसा भी दो-तीन माह में खाता में भेजा जाता है ।जबकि खेतों की फसल में कीट की दवा का कोई फायदा नहीं हो रहा है। साथ ही इस मामले में नगर परिषद के किसान 25 नंबर के वार्ड पार्षद चुनेस्वर मंडल ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा किसानों को जो अनुदान दिया जा रहा है, वह सरकार का कार्य सराहनीय है पर इस योजना के तहत जो कीट दिया जा रहा है उसमें से अधिकतर सामान उपयोग का नहीं है ।लेकिन विभाग के द्वारा जबरन थोपा जा रहा है। श्री विधि योजना में ढ़ाई सौ का पॉलिथीन तथा 40 रुपए का बोरा दिया जा रहा है। जो कि हमारे उपयोग में नहीं है। वहीं किसानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा जो पॉलिथीन तथा बोरा दिया जा रहा है उसके बदले उपयोगी वस्तु किसानों को दिया जाए। तथा निधि योजना के तहत जो दवाई किसानों को दी जा रही है उस पर पहल की जाए जिससे किसानों की अच्छी उपज हो सके।इस मामले मे कृषि पदाधिकारी अजय मणि कुछ भी बताने से इंकार करते हुए उच्च अधिकारियों से बात करने कि बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *