काली मंदिर नवटोलिया से प्रतिमा की मुकूट चोरी होने पर दुबारा संजय सेठ ने चढ़ाया तीन मुकुट।। Inquilab india

काली मंदिर नवटोलिया से प्रतिमा की मुकूट चोरी होने पर दुबारा संजय सेठ ने चढ़ाया तीन मुकुट।। Inquilab india

Screenshot 20210421 070316

प्रख्यात सिंहपुर पश्चिम पंचायत के शक्तिपीठ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर नवटोलिया में चैती नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को मंदिर परिसर में बासंतिक अष्ठमी पाठ का आयोजन हुआ और समाजसेवी निखिल चौधरी के पिता संजय सेठ चौधरी ने मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी होने पर दुसरी बार काली सेवादल समिति,मंदिर कमिटी के सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर दस फिट ऊंची मॉ काली की तीनों प्रतिमाओ पर वस्त्र,श्रृंगार एवं चांदी का तीन मुकुट विधि विधान के साथ पंडीत अरुण बाबा के द्वारा प्रतिमा पर धारण कराया गया मौके पर संजय सेठ चौधरी ने बताया की दो सप्ताह की मेहनत बाद लखनऊ के कारीगर के द्वारा पटना में मुकूट को तैयार किया गया तीनो मुकुट चांदी का बना है इसपर सोने का पानी चढ़ाया गया पांच सौ ग्राम का है।इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद का वितरण किया गया माता काली को मुकुट चढ़ाए जाने पर क्षेत्र में आमलोगों के बीच खुश थे मौके पर मंदिर कमिटी के सचिव बसंत कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष बमबम यादव, उपसचिव ब्रजेश यादव,रंधीर कुमार, योगेश मिश्रा, दीपक कुमार,सुरेश प्रसाद, तपेश ठाकुर,अनमोल कुमार, हीरा मंडल, बालकृष्ण झा, संजय बाबा सहित मंदिर के पुजारी सुशील झा मौजूद थे मालूम हो कि बीते पॉच अप्रैल को काली मंदिर नवटोलिया से प्रतिमा के तीनों मुकूट उचक्चों ने चोरी कर ली घटना को लेकर मंदिर कमिटी के द्वारा भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी पुलिस द्वारा छानबीन में मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश युवक द्वारा मुकूट एवं दो दानपेटी चोरी करते देखा गया था पुलिस द्वारा संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई थी और 24 घंटे के अंदर चोर की गिरफ्तार व समान बरामदगी का दावा किया गया था वावजूद चोरी कांड में पुलिस का हाथ अभी तक खाली है चोरी की गई तीनो मुकूट भी ग्रामीण संजय सेठ चौधरी ने तीन वर्ष पुर्व प्रतिमा पर चढ़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *