बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया व आईटी सेल अध्यक्ष सौरभ सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सौरभ ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत पर वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार अब तक शहीदों के परिवारों को न्याय नहीं दे पाई. देशवासियों से झूठ बोलने बोलना राष्ट्रवाद नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री ने अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए देशवासियों से झूठ बोलने का गुनाह किया है. प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं बल्कि अपनी आभासी छवि, चुनाव प्रचार रहे हैं.यही कारण है हमारी मातृभूमि के गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग प्लेन्स पर अभी तक चीनी अतिक्रमण जारी है. मोदी सरकार में मजबूत विदेश नीति और सीमा प्रबंधन नीति का अभाव है. अनुभवहीन लोग सरकार में बैठे हैं जिसका खामियाजा देश भुगत रहा है।।
कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया व आईटी सेल अध्यक्ष सौरभ सिन्हा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा
कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया व आईटी सेल अध्यक्ष सौरभ सिन्हा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा
