कवि प्रदीप वैरागी को काव्यधारा-काव्यप्रज्ञ मानद सम्मान

WhatsApp Image 2021 02 28 at 9.35.14 PM

पुवायाँ, शाहजहाँपुर। – कोरोना संकट की घड़ी में जनजागरण अभियान चलाकर ऐतिहसिक कीर्तिमान स्थापित करने वाले जनपद के चर्चित राष्ट्रवादी युवा कवि एवं साहित्यकार प्रदीप वैरागी को रविवार को अखिल भारतीय काव्यधारा समूह रामपुर उत्तर प्रदेश की ओर से फेसबुक के माध्यम से सजीव काव्यपाठ के लिए काव्यधारा – काव्यप्रज्ञ के मानद सम्मान से अलंकृत किया गया।


अखिल भारतीय काव्यधारा समूह के महासचिव और संयोजक जितेंद्र कमल आनंद ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जा रहा है जिसमें अब तक देश के 70 से अधिक कवि और साहित्यकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।


संचालन मण्डल के संरक्षक डॉ. रूपचंद्र शास्त्री “मयंक “खटीमा उत्तराखंड,
अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद ,रामपुर उत्तर प्रदेश, उपाध्यक्ष रामरतन यादव, सचिव और संयोजक प्रीति चौधरी ने कहा कि उत्कृष्ट रचना पाठ के लिए यह मानद सम्मान प्रदान करते हुए हम गौरवान्वित हैं। राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी को काव्यधारा – काव्यप्रज्ञ मानद सम्मान मिलने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *