श्रवण आकाश, ब्यूरो रिपोर्ट – खगड़िया जिला में बीते शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने छात्र हित के मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर में जमकर बवाल किया। जहाँ अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कर्मचारियों द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बताया कि, यहां मौजूद सभी छात्र सीएलसी निर्गत करवाने के लिए आवेदन पर अनुसंसा हेतू लगातार कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। कई बार डोक्युमेंट भेरिफिकेशन के नाम पर तो कई बार काम की व्यस्तता बताकर इन्हें कार्यालय से वापस भेज दिया जाता रहा। जिसमें कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटना पदाधिकारियों की छात्र विरोधी नीति का परिचय दे रही है।
वार्ता के दौरान विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार शानु ने कहा कि, लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में नामांकन की तारीख समाप्त होने वाली है जिससे जिले के कई छात्रों का भविष्य अधर में लटकने का डर बना है परंतु पदाधिकारी महोदय छात्रों के समस्याओं की समाधान के बजाय विभागीय कार्यवाही की बात कर रहे हैं। आज जब छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए कर्मचारी के समक्ष आग्रह पूर्वक अनुरोध करने पर कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा छात्र के आवेदन पत्र को टेबल पर से उठाकर फेंक दिया गया तथा अभद्र टिप्पणी की गयी।
जिसके बाद छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ अभाविप द्वारा तत्काल कार्यालय का घेराव कर पदाधिकारियों के दुर्व्यवहार के विरोध में कार्यालय के मुख्यद्वार का घेराव कर दिया गया।
जिसको लेकर कुमार शानु ने कहा कि जबतक छात्रों की समस्याओं का त्वरित व वैकल्पिक समाधान नही किया जाता तबतक हम अपने स्थान पर खड़े रहेंगे।
एक तरफ छात्र समस्या की समाधान करने की बात पर अड़े थे, दूसरी तरफ विभाग के विभिन्न कर्मचारी छात्रों को मनाने के प्रयास में लगे थे।
सूचना मिलते ही प्रभारी डीओ छात्रों से मिलने पहुंचे। प्रशिक्षु डीएसपी चित्रगुप्त नगर खगड़िया की उपस्थिति में छात्र प्रतिनिधि की एक टोली को प्रभारी डीएसपी से वार्ता कर समस्या पर चर्चा हेतू बुलाया गया। जिसके बाद उपस्थित छात्रों के आवेदन पर कार्यवाही की गयी तथा छात्रों के समस्या का समाधान निकाला गया। छात्रों के इस प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू पासवान, छात्र कार्यकर्ता निलेश कुमार, दीपक कुमार, गौतम कुमार, नीतीश कुमार, छोटू कुमार, योगेश कुमार, पिंटू कुमार, चंदन कुमार, सर्वेश कुमार, अमरजीत कुमार, सुधांशु कुमार इत्यादि सहित दर्जनों छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे।


