भागलपुर सुलतानगंज के N.N.इंटरनेशनल स्कूल के प्रागण मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उदघाटन कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ,सभापति निलम देवी , एन.एन स्कूल के निर्देशक श्री अनिमेष कुमार दुबे,एन.एन. स्कूल के प्रार्चाय श्री मति अनामिका दुबे,ने दिप प्रज्जवलित कर उदघाटन किए।कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत बनाने के लिए छात्र एंव छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को स्वच्छता बनाऐ की अपिल करते हुए प्रेरित रखने की बात कहे ।

साथ ही उदघाटन कर्ताओं द्वारा छात्र छत्राओं को संकल्प दिलाए गए। इस दौरान सरकारी एंव गैर सरकारी स्कूल के 78 छात्र छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन के चित्रांकन प्रतियोगिता मे हिस्सा लिए।। जिसमें पांच स्कूल के प्रार्चाय को उदघाटन कर्ताओं ने ने सिल्ड एंव प्रमात्र पत्र देकर सम्मानित किए गए।जिसमें दरबारी सिंह स्कूल के प्रार्चाय दिपक कुमार,आर्दश मध्य विघालय प्रार्चाय सुबोध सिंह, शांति देवी मुरारका मध्य विघालय के प्रार्चाय सुनिल कुमार, डिएभी स्कूल के शिक्षिका दिपती सिंह,मध्य विघालय दुधैला के प्रार्चाय शशि सौरभ को प्रमात्र पत्र देकर सम्मानित किए। वहीं एन.एन स्कूल के प्रार्चाय अनामिका दुबे , शिक्षक,वार्ड पार्षद ने सभी छात्र छात्राओं को प्रमात्र पत्र देकर सम्मानित किए।इस चित्रांकन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान एन.एन.इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अपरणा चौधरी, दुसरा स्थान,शांति देवी मध्य विघालय के छात्र श्रीलता कुमारी, तिसरा स्थान डिएभी स्कूल के छात्र श्रीस्टी कुमारी को उदघाटन कर्ताओं ने प्रमात्र पत्र व सिल्ड देकर सम्मानित किए।,साथ ही सभी प्रतिभागियों को अतिथि के द्वारा प्रमात्र पत्र देकर सम्मानित किए। ,इस दौरान स्कूल के शिक्षक सन्नी कुमार, निरंजन चौधरी, मुनमुन कुमारी, वार्ड पार्षद सीता देवी,पिंकी देवी,नजमा खातुन,संध्या देवी,विजय विंद,रमायण शरण,नगर परिषद के कर्मचारी दिलिप दुबे,राजीव रंजन,गोपाल झा,विकास कुमार, दुर्गा कान्त भगत,तिला कुमारी, क्रांति कुमारी, अभीनाश कुमार,चंदन कुमार दिपक कुमार एंव तमाम स्कूल के शिक्षक ,अभीवाक एंव छात्र छात्राऐ मौजुद थे।