एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि तीन महिलाएं ड्रग्स लेकर मुंबई आने वाली हैं. इसी जानकारी के आधार पर तीन महिलाओं को जांच के लिए रोका गया. उनके लगेज की जांच की गई लेकिन उसमें से कुछ नहीं मिला. जांच के दौरान महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें तुरंत जेजे अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टर ने जब महिलाओं की बॉडी स्कैन की तो पता चला की उन महिलाओं ने अपने गुप्तांग की कैविटी में कुछ छुपाया हुआ है, जिसके बाद उस पदार्थ को निकाला गया और पता चला की वो सोना है. उन महिलाओं के पास से 937.78 ग्राम सोना जब्त किया है. वानखेड़े ने बताया की इन महिलाएं ने कोंडम में सोना डालकर प्राइवेट पार्ट से सोना शरीर में छुपाया था. ये महिलाएं केन्या की नागरिक हैं. वे लोग केन्या से कतर गई और फिर वहां से मुंबई आई थी.
इन महिलाओं का नाम मोहमूद खुरेशा अली, अब्दुल्लाहि अब्दिया अदन, अली सादिया अल्लो है. वानखेड़े ने बताया की चूंकि यह मामला कस्टम से संबंधित है, इस वजह से यह मामला आगे की जांच के लिए कस्टम को ट्रांसफर कर दिया गया है.