इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षकों ने किया सम्मानित

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के रामपुर उर्फ रहिमपुर में अंग्रेजी के ज्ञातव्य शिक्षक मधुकर माहीं उर्फ छोटू के द्वारा संचालित न्यू भारती कोचिंग सेंटर में सोमवार को अधिकतम अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित। वहीं इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ए.आई.एस.एफ के…

IMG 20220328 WA0007



खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के रामपुर उर्फ रहिमपुर में अंग्रेजी के ज्ञातव्य शिक्षक मधुकर माहीं उर्फ छोटू के द्वारा संचालित न्यू भारती कोचिंग सेंटर में सोमवार को अधिकतम अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित। वहीं इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ए.आई.एस.एफ के जिला सह सचिव प्रशान्त कुमार सुमन और शिक्षक कुंदन राज, शिक्षक रामप्रवेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य शिक्षकों उपस्थित होकर सभी छात्र छात्राओं को पांच हजार पांच सौ रुपए का चेक सहित गर्मिली सौल, दिवाल घड़ी,डायरी,कलम आदि से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

IMG 20220328 WA0005
IMG 20220309 WA0010 29

जानकारी के अनुसार अंग्रेजी विषय में इंदिरानगर रुपौली निवासी हरिनंदन शर्मा की बेटी वर्षा रानी ने 93% अंक हासिल कर अपने मां पिता सहित अपने शिक्षक और शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया। वहीं पुछताछ में छात्रा वर्षा रानी ने बताई कि मैं अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर दिल्ली एम्स की डाॅक्टर बनना चाहती हूं। जिसके लिए हमारे माता पिता द्वारा भी काफी सहयोग मिल रही हैं। हमारे पिता हरिनंदन शर्मा भी दिल्ली एम्स से चिकित्सक बन वर्तमान में सीएचसी परबत्ता में चिकित्सक पद पर कार्यरत हैं और मेरी मां भी सीएचसी परबत्ता में हीं आशा कर्मी में कार्यरत हैं। जिसे देख मैं भी अपनी मां पिता के जैसा अच्छी अनुभवी चिकित्सक बनना चाहतीं हुं। ताकि अपने समाज में बैठे रोगियों की निरोग बना हर एक रोगियों को उनके बच्चियां जैसी सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करनी चाहती हूं।

IMG 20220328 WA0013

वहीं गोगरी प्रखंड के बिरबास गांव के छात्र दीपक कुमार ने 87%, श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव निवासी रंजन कुमार की बेटी लवली कुमारी 80%,कबेला गांव निवासी जवाहर शर्मा का बेटा नीतीश कुमार 80%, परबत्ता नगर पंचायत निवासी अनुपम कुमारी 80% आदि छात्र छात्राएं ने अधिकतम अंक प्राप्त कर अपने मां पिता और शिक्षक मधुकर माहीं का नाम रौशन किया। अंततः सबों ने अंग्रेजी के शिक्षक मधुकर माहीं को फेवरेट शिक्षक बता आशीर्वाद प्राप्त किया।

IMG 20220328 WA0003

वहीं मौजूद मुख्य अतिथि में ए.आई.एस.एफ के जिला सह सचिव प्रशान्त सुमन ने बच्चों को सम्मानित करने के तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि हर बच्चे को पढ़ाई करके ऐसा बनना चाहिए कि समाज को वह कुछ दे पाए, और समाज उन्हें देखकर प्रेरणा ले सकें । आगे उन्होंने मधुकर सर का आभार जताया और कहा आप इस क्षेत्र में अच्छे विकल्प हैं और अपनी लगन और निष्ठा से बच्चों को यूँ ही सींचते रहें !

IMG 20220328 WA0002 1

वहीं मौजूद शिक्षक कुंदन कुमार राज ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अधिकतम अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित कर अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य सुदूर देहात एवं बस्ती तक छात्रों के बीच शिक्षा का अलख जगा कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और उसके लिए हम और हमारी पूरी टीम प्रयासरत हैं। वहीं उन्होंने अपने संबोधन के अंत में छात्रों को आगामी इंटर परीक्षा में 95 फीसद से अधिक अंक लाने पर ₹5000 देने की घोषणा की।

IMG 20220107 WA0015 6

अंततः न्यू भारती कोचिंग सेंटर के संचालक मधुकर माहीं उर्फ छोटू ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त करने को लेकर मुझे भी बहुत खुशी और अपने छात्र छात्राओं पर काफी गर्व महसूस हो रही हैं। मुझे तो छात्र छात्राओं के पढ़ाई-लिखाई में लगन और उत्सुकता को देख पहले से ही दिल गवाह दे चुकी थी, कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे छात्र – छात्राओं ने अधिकतम अंक हासिल कर अपने मां पिता और शिक्षक का नाम रौशन करेंगे। मैं अपने छात्र छात्राओं के सफलतम क्षणों की बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से दुआ प्रार्थना करते हैं कि आप सब इसी तरह आने वाले समय में पुरे हिंदुस्तान में अपनी जज्बा बिखेरते रहें। मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता पुष्प राज उर्फ महेश शर्मा, शिक्षक रामप्रवेश कुमार, आशुतोष कुमार,उदय कुमार,अमन कुमार,रौशन कुमार,लक्ष्मण कुमार, कोमल कुमारी, अंशु,मौसम कुमारी, आरती कुमारी सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *