आपसी विवाद में गोली चलने से एक युवक की स्थिति नाजुक

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराजपुर गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में चली गोली, जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी। वहीं जख्मी युवक की पहचान सिराजपुर निवासी नन्दन चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में किया गया । वहीं घटना के तत्पश्चात ग्रामीणों की सहयोग से इलाज…

IMG 20220319 WA0002
IMG 20220318 WA0003 2

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराजपुर गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में चली गोली, जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी। वहीं जख्मी युवक की पहचान सिराजपुर निवासी नन्दन चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में किया गया । वहीं घटना के तत्पश्चात ग्रामीणों की सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया।

IMG 20220319 WA0003

जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं इस गोलीबारी घटना की खास वजह को लेकर फिलहाल किसी की ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है। लेकिन सुत्रों की मानिए तो वर्चस्व के कारण यह घटना घटित हुई है। फिलहाल इस घटना को लेकर ग्रामीण दहशत में है और जख्मी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है!

IMG 20220309 WA0010 14

वहीं इस मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि युवक को गोली लगी हुई हैं। जिससे फिलहाल स्थिति नाजुक होने के कारण यहां से रेफर कर दिया गया। साथ ही साथ इस मामले को लेकर अतिसीघ्र प्रशासन टीम के परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल, मरैया ओपी प्रभारी विजय साहनी आदि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया गया। लेकिन तत्काल पुलिस बैरंग खाली हाथ लौटी। साथ ही साथ इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने जख्मी युवक से भी बयान लेने सीएचसी पहुंचे। तब तक में जख्मी युवक को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था।

IMG 20220319 WA0004

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *