खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कबेला पंचायत में हो रही लगातार वाद विवाद को लेकर मारपीट। जिसमें कई लोगों की जख्मी होने की भी बातें आ रही है दरअसल होली के दिन प्रातः कबेला गांव निवासी सुबोध ठाकुर के बेटा अभिमन्यु कुमार अपने निजी कार्यों से घर से बाहर खड़े थे कि अचानक कुछ मनचलों ने इन पर तेज धारदार हथियारों से वार कर जख्मी कर दिया । जिससे युवक अभिमन्यु कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया । वहीं आनन-फानन में जख्मी युवक को परिजनों ने प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक होने को लेकर बेहतर इलाज के लिए जख्मी युवक को सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया।
वहीं जख्मी युवक के माता-पिता की कहना मानिए तो जख्मी युवक इन दिनों सेना में भर्ती होने को लेकर कड़ी मेहनत करता था। आगामी 27 मार्च को जख्मी युवक को फायर ब्रिगेड मैन की बहाली होने वाली है, जिसमें इनका शामिल होना था। लेकिन फिलहाल मनचलों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। जिसके कारण पुरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
तत्पश्चात जख्मी युवक के परिजनों द्वारा परबत्ता थाना में भी इस मामले को लेकर आवेदन के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें परिजनों ने कई आरोपियों पर मारपीट का आरोप लगा कार्रवाई की मांग किया। अंततः इस मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि जख्मी परिजनों के द्वारा मिली आवेदन को तत्काल स्वीकृत किया गया है। शेष इस मामले को लेकर अपनी तरफ से छानबीन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । बहुत जल्द इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजी जाएगी।