आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सुलतानगंज, अकबरनगर, बाथ थाना के थानाअध्यक्षो एंव सीओ ने संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किए।

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सुलतानगंज थानाध्यक्ष डा.गोरव कुमार, अकबरनगर थाना , बाथ थाना अध्यक्ष मणिष कुमार ,सोओ शंभुशरण राय के द्वारा संयुक्त रुप से अब्जुगंज पंचायत सहित शहाबाद गांव मे फ्लैट मार्च निकाला गया।इस दौरान शहाबाद गांव के गांगापुर मे देर रात जमीन विवाद मे हुए मारपीट मामले को लेकर पांच लोगों को हिरासत…

IMG 20210309 WA0056

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सुलतानगंज थानाध्यक्ष डा.गोरव कुमार, अकबरनगर थाना , बाथ थाना अध्यक्ष मणिष कुमार ,सोओ शंभुशरण राय के द्वारा संयुक्त रुप से अब्जुगंज पंचायत सहित शहाबाद गांव मे फ्लैट मार्च निकाला गया।इस दौरान शहाबाद गांव के गांगापुर मे देर रात जमीन विवाद मे हुए मारपीट मामले को लेकर पांच लोगों को हिरासत मे लेते हुए घटना स्थल पर पहुच कर जमीन विवाद मे हुए मारपीट के बारे मे जमीन मालिक से जानकारी लेते हुए आपसी समझोता का निर्देश देते अंचलाअधिकारी के द्वारा नापी कर जमीन शुल्भ करने की बात कही गई अगर मारपीट करने पर कानूनी कार्यवाही की बात थानाध्यक्ष डा.गोरव कुमार ने कही।इस मामले मे ग्रामीणों द्वारा देररात गोलीबारी की जानकारी मिलने थानाध्यक्ष डा.गोरव.कुमार से पुछताछ करने पर गोलीबारी की घटना पुस्टी नहीं हुई अगर ऐसा हुआ तो कार्यवाही की जाएगी।साथ ही अगामी पंचायत चुनाव को शहर व पंचायतों फ्लैग मार्च कर गश्ती बढा दि गई।जिससे क्षेत्रों मे शांति पुर्ण पंचायत चुनाव हो सके।इस दौरान सुलतानगंज प्रखंण्ड के 19 पंचायत तीन थाना के पुलिस बल महिला पुलिस बल ,सैफ के जवान एंव अंचल के कर्मचारी एंव पुलिस कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *