आओ गुनगुनाएँ

छोड़ो धनन्जय मोह अब आगे बढ़ो ,इस सत्यता संग वीरता को तुम गढ़ो ।अब द्रोपदी के केश साड़ी की कसम ,तुम भ्रातता को छोड़ छाती पर चढ़ो ।। कुरुवंश की जिसने गंवाई लाज है ,उनकी नज़र में एक केवल ताज है ,भीष्म द्रोणाचार्य द्रोणी साथ सकुनी ,अब हस्तिनापुर ही निशाना आज है ,छोड़कर काका भतीजावाद…

रामकरण साहू"सजल"

छोड़ो धनन्जय मोह अब आगे बढ़ो ,
इस सत्यता संग वीरता को तुम गढ़ो ।
अब द्रोपदी के केश साड़ी की कसम ,
तुम भ्रातता को छोड़ छाती पर चढ़ो ।।

कुरुवंश की जिसने गंवाई लाज है ,
उनकी नज़र में एक केवल ताज है ,
भीष्म द्रोणाचार्य द्रोणी साथ सकुनी ,
अब हस्तिनापुर ही निशाना आज है ,
छोड़कर काका भतीजावाद अपने ,
अब वास्ते पुरुषार्थ अर्जुन तुम लड़ो ।
छोड़ो धनन्जय मोह अब आगे बढ़ो ,
इस सत्यता संग वीरता को तुम गढ़ो ।।

शक्ती भुजाओं की तुम्हारे खो गई ,
शौर्य साहस की सुबह क्या सो गई ,
संग्राम में शिव से लड़ा गांडीवधारी ,
संधाननें पर वाण की हद हो गई ,
यश यहीं अपयश यहीं यह छोड़ दो ,
इस क्रूरता के शिखर में हँसकर चढ़ो ।
छोड़ो धनन्जय मोह अब आगे बढ़ो ,
इस सत्यता संग वीरता को तुम गढ़ो ।।

है राज्य क्या राज़ी नहीं जो साथ में ,
अब पाँच गाँवो की ख़बर ना हाथ में ,
दे सुई की जो नोक भर धरती नहीं ,
कोई रखे पद रज कहाँ फिर माथ में ,
अब छोड़कर ममता भरा स्नेह उर से ,
तुम कौन्तके इतिहास वाणों से गढ़ों ।
छोड़ो धनन्जय मोह अब आगे बढ़ो ,
इस सत्यता संग वीरता को तुम गढ़ो ।।


रामकरण साहू”सजल”बबेरू (बाँदा) उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *