नवगछिया:- युवा राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया द्वारा अलौली विधानसभा के माननीय
राजद विधायक रामवृक्ष सदा जी का नवगछिया आगमन पर कार्यकर्ताऔ से शिष्टाचार मुलाकात हुआ वहीं राजद नेताओं ने उनका भरपूर स्वागत किया इस अवसर पर विधायक रामवृक्ष सदा ने नवगछिया को पूर्ण जिला के मांगो पर समर्थन कर बल दिया कहा कि नवगछिया पूर्ण जिला का अधिकार रखता है ,
वहीं युवा जिला प्रवक्ता शुभम यादव ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जी द्वारा नवगछिया को पुलिस जिला का दर्जा प्राप्त हुआ लेकिन अबतक डबल इंजन की सरकार मे मात्र चुनाव मुद्धा रह गया है
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू, खगड़िया जिलाध्यक्ष राजेश रंजन, प्रदेश सचिव ई•चंदन युवा जिला प्रवक्ता शुभम यादव, जिला महासचिव सौगंध साह, गौरव कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, अन्य उपस्थित हुए