
खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत अगुआनी – सुलतानगंज पुल निर्माण कार्य स्थल से रविवार सुबह भारी मात्रा में लोहे की चोरी कर चोर रफुचक्कर हो रहे थे, कि अगुआनी – महेशखुट मुख्य पथ के कर्णा गांव के आसपास परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया। जानकारी अनुसार दोनों चोर गाड़ी पर एसपी सिंगला कम्पनी के लोहे की चोरी कर भाग रहें थे कि पुलिस ने धड़ दबोचा। वहीं दोनों चोरी की पहचान परबत्ता गांव निवासी रणवीर यादव का बेटा निरंजन कुमार और सरविन दास के बेटे जितेंद्र दास के रूप में किया गया।

मिली जानकारी अनुसार उक्त दोनों चोरों द्वारा अगुआनी सुलतानगंज गंगा नदी पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेजी से चल रही है। जहां काफी ज्यादा लोहे की समान और कंस्ट्रक्शन की सामानों पर चोरों का नजर टिकी हुई हैं और आज कार्य स्थल पर से हीं चोर अपनी मास्टर माइंड का इस्तेमाल कर लोहे को लेकर रफुचक्कर हो हीं गई थी कि सौभाग्यवश इस मामले का खुलासा हो गया। वहीं चोरों की मानिए तो लोहे को ले जाकर अन्य जगहों पर सप्लाई व बिक्री कर अधिक मुनाफा कमाने का काम करते थे। जिसमें कई अन्य चोरों का भी हाथ है जो गिरफ्तार चोर बताने में अपने आप को अक्षम महसूस कर रहे थे।

मौके पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर के द्वारा लिखित आवेदन मिल गई है । जिसके बाद चोरी कर गिरफ्तार दोनों चोरों पर मामला दर्ज भी कर लिया गया है। जिसके तत्पश्चात कानुन के नियमानुसार गिरफ्तार चोर को न्यायालय के अभिरक्षा में भी दोपहर बाद भेजा जा चुका है।
