अजगैविनाथ प्रेस क्लब के द्वारा मिडिया कि अहम भुमिका का कार्यक्रम आयोजित।।।

अजगैविनाथ प्रेस क्लब के द्वारा मिडिया कि अहम भुमिका का कार्यक्रम आयोजित।।।

IMG 20210917 WA0000

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ प्रेस क्लब के द्वारा मिडिया कि अहम भुमिका का समाज का आईना के प्रारुप मे एक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।वहीं अजगैविनाथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्वेतांबर झा ने बताया कि 18 सितंबर को शिव वाटिका रेस्ट हाउस मै दिन के 12 बजे.मिडिया के अहम भुमिका कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,सभापति नीलम देवी,सीओ शंभुशरण राय सहित शहर व प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थिति होकर मिडिया के अहम भुमिका मे भाग लेकर मिडिया के प्रति जागरूकता एंव प्रार्दशय के रुप मे विस्तार से बताते हुए।कार्य के प्रति एक संचेतना का उपदेश देते हुए अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।इसके लिए तैयारी जोर शोर से कि जा रही हैं।इस दौरान अजगैविनाथ प्रेस क्लब के तमाम टिम ने दिन रात मेहनत करते हुए लोगों को संदेश देते हुए कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए अपिल कि जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *