अंजाम न जाने क्या होगा

  जो प्यार न समझे प्यार करे, अंजाम न जाने क्या होगा ? मतलबपरस्त बन गए लोग यहाँ, अब इन बागों का क्या होगा? कद्दू छूरी की दोस्ती हो गई, बोलो कद्दू का क्या होगा ? जिसे दुश्मन की पहचान न हो, उस बेचारे का अब क्या होगा ? पग घुँघरू, पर नाच न जाने,…

अमरेन्द्र

 

जो प्यार न समझे प्यार करे,
अंजाम न जाने क्या होगा ?
मतलबपरस्त बन गए लोग यहाँ,
अब इन बागों का क्या होगा?

कद्दू छूरी की दोस्ती हो गई,
बोलो कद्दू का क्या होगा ?
जिसे दुश्मन की पहचान न हो,
उस बेचारे का अब क्या होगा ?

पग घुँघरू, पर नाच न जाने,
अब उसकी नृत्य कैसा होगा ?
जो कूद गया गहरी नदिया,
तैरना नहीं जाने क्या होगा ?

शातिर जब चाल पर चाल चले,
तब न समझोगे तो क्या होगा ?
अजी सोये रहोगे हर वक्त अगर,
बोलो बिन जागे, आगे क्या होगा ?

देश की हालत बहुत खराब है,
न रोको-टोको तो क्या होगा ?
चोर लुटेरे बेखौफ हो गए,
तुम घर बैठे रहो फिर क्या होगा ?

पत्थर-दिल से तुम नेह करो,
बोलो फिर आगे क्या होगा ?
जो प्यार न समझे प्यार करे,
अंजाम न जाने क्या होगा ?

नाम:-अमरेन्द्र पता:-पचरुखिया,फतुहा,पटना,बिहार।
घोषणा:-स्वरचित एवं मौलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *