खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना परिसर में सीओ अंशु प्रसुन के नेतृत्व में साढ़े सात लीटर शराब विधिवत विनिष्ट किया गया। वहीं परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन अपने पुरे टीम के साथ शराब को नष्ट करने में लगे हुए थे । वहीं परबत्ता थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि उक्त शराब बीते दिसंबर माह में डुमरिया खुर्द के अमरजीत कुमार उर्फ विकेश राय के कब्जे से बरामद हुआ था।
जिसको लेकर मामला दर्ज भी किया गया था। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना में 9 लीटर शराब बरामद हुआ था। जबकि 1,500 लीटर विधिवत जांच में भेजा गया। वहीं आज साढ़े सात लीटर शराब को विधिवत बिनिष्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन मौजूद मीडिया कर्मियों और आम पब्लिकों के सामने न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शराब विनष्टीकरण का कार्य किया गया। अंततः सीओ अंशू प्रसून ने कहा कि वे उच्च अधिकारी के निर्देश पर शराब बिनिष्ट करण में मजिस्ट्रेट की भुमिका निभा रहे हैं और उनके देखरेख में शराब विशिष्टकरण कार्य नियमानुसार किया गया।