भागलपुर । अंग क्रांति सेना बिहार संयोजक शिशिर रंजन सिंह के नेतृत्व में नवनियुक्त तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता का संगठन के नेताओं ने बुके देकर स्वागत किये। विश्वविद्यालय की समस्या से नवनियुक्त कुलपति को अवगत करा कर 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा। अंग क्रांति सेना बिहार संघटन का प्रमुख मांगे।
1. वर्ष 2017 में विभिन्न विषयों में प्री-पीएचडी पास कर चुके छात्र छात्रओं को रिसर्च मेथोलॉजी कोर्स में नामांकन का आदेश दे।
2.विभिन्न छात्रावास जो विश्वविद्यालय में चल रहे हैं , जर्जर हो चुकी है एवं केंट खराब है इसे अभिलंब दुरुस्त किया जाए।
3. पीजी बॉटनी सेंम 1 एवं सेम 2 के छात्र छात्रओं को लगभग सभी को फेल कर दिया गया है, छात्र हित को देखते हुए उत्तरपुस्तिका का पुनः जांच करवाया जाए।
4. विभिन्न महाविद्यालयों में पीजी कोर्स में छात्र- छात्राओं को विभाग में सेंट्रलाइज्ड किया गया है इससे क्लास करने में कठिनाई होती हैं, पुर्व के तरह महाविद्यालय में कक्षा हो।
5. विश्वविद्यलय स्वास्थयकेंद्र से पीजी 4 छात्रावास तक रोड बहुत दिनों से जर्जर है ।
6.बरसात के समय पानी भर जाता है जिससे छात्र परेशान होते इस रोड को अबिलंब बनवाया जाए।
7. विश्वविद्यालय के सभी सरकारी महाविद्यालयों में लाइब्रेरियन की बहाली सुनिश्चित करें।
8. विश्वविद्यालय के सरकारी महाविद्यालयों में लैब सुदृढ़ हो केवल छात्र छात्रओं से लैब का पैसा वसूला जाता है और सुविधा नग्नाय है इसे अतिशीघ्र सुधार किया जाए।
9. पीजी फिजिक्स सत्र 2018-2020 के सेमेस्टर -1 के लंबित परीक्षाफल अबीलंब 24 घंटे में प्रकाशित करे।
10. विश्वविद्यालय स्वास्थकेंद्र में परमानेंट डॉक्टर , कंपोंडर की बहाली हो व दवाई की भंडारण हो। इन सभी मांगों पर कुलपति ने सहमति दी। अगर संगठन के मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन नजरअंदाज करेगा तो लोकतांत्रिक तरीके से अंग क्रांति सेना बिहार लड़ाई लरेगा। ज्ञापन सौंपने व स्वागत करने में शामिल अंग क्रांति सेना बिहार संयोजक शिशिर रंजन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता धर्मराज सिंह, मृत्युंजय कुमार, विश्वविद्यालय वरीय उपाध्यक्ष अमरजीत मंडल, टीएनबी कॉलेज अध्यक्ष प्रशांत कुमार, मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष मोनू कुमार, रवि कुमार, पंकज कुमार, स्वीटी कुमारी, सोनी कुमारी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।