पप्पू यादव का कांग्रेस में अपने पार्टी का विलय करना एक ऐतिहासिक फैसला — डॉ विपिन यादव

Pappu yadav, Congress

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का कांग्रेस में अपने पार्टी का विलय होना ऐतिहासिक फैसला डॉ विपिन यादव ने बताया।राष्ट्र जनशक्ति पार्टी सेकुलर के प्रवक्ता डॉ विपिन यादव ने कहा कि माननीय पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने पार्टी का विलय कांग्रेस में करके ऐतिहासिक कदम उठाया है डॉ यादव ने कहा कि पप्पू यादव रियल में राजनीतिक हीरो और वह पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। डॉ यादव ने कहा इकलौता नेता है जो कि बिहार में किसी गांव व शहर में कोई भी बड़ी या छोटी घटना हो वहां पर मदद करने काम करते हैं ।डॉ यादव ने कहा कि पप्पू यादव को कांग्रेस पार्टी (महागठबंधन)की ओर से पूर्णिया के लोकसभा उम्मीदवार बनने से इसका भारी असर सीमांचल में पड़ेगा। खास कर के सहरसा, मधेपुरा ,कटिहार, अररिया, किशनगंज में काफी असर देखने को मिलेगा।

महागठबंधन से अधिक से अधिक प्रत्याशी चुनाव जीत कर के आएंगे। क्योंकि त्याग व गरीबों का मसीहा का दूसरा नाम सिर्फ पप्पू यादव है। और खास करके युवाओं के आदर्श माने जाते हैं युवा खासकर पसंद करते हैं । क्योंकि यह काम में विश्वास करते हैं बकवास में नहीं डॉ यादव ने कहा कि पप्पू यादव के आने से महागठबंधन पार्टी और मजबूत होगी। दिल्ली बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका सिंगल नाम है जो पति-पत्नी लोकसभा में जीत करके आए हैं ।यह इकलौता उदाहरण पूरे देश में है मैं बधाई देता हूं धन्यवाद देता हूं और खास कर के सामाजिक न्याय के लोगों से अपील करता हूं कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद युवाओं के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी ,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व पप्पू यादव में पूरा विश्वास करें लोकसभा चुनाव बड़ी मजबूती से हम लोग जीतेंगे।नरेंद्र मोदी केंद्र की तानाशाही सरकार एवं बिहार की पलटू राम नीतीश कुमार की सत्ता बहुत जल्द जाने वाली है जनता अब धर्म के नाम पर नहीं रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा के नाम पर वोट इस बार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *